नमस्कार साथियों! शिक्षा विचार हिंदी ब्लॉक में एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है। मित्रों! इस लेख में हम शिक्षा के विभिन्न स्वरूप अथवा प्रकार के संदर्भ में लेख प्रस्तुत करेंगे। इस लेख को पढ़ने के बाद आप निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने में सक्षम होंगे।
- १. शिक्षा के स्वरूप को स्पष्ट कीजिए तथा उसके आधुनिक स्वरूप की विवेचना कीजिए।
- Explain the form of education and discuss modern form of it.
- २. शिक्षा के प्रमुख रूप कौन-कौन से हैं? संक्षेप में स्पष्ट कीजिए।
- What are the main forms of education? explain briefly.
- ३. शिक्षा के विभिन्न रूपों अथवा विभिन्न प्रकारों की व्याख्या कीजिए तथा नियमित और अनियमित शिक्षा की विवेचना कीजिए।
- Explain the different forms of education and describe the formal and informal education.
![]() |
शिक्षा के विभिन्न प्रकार (Shiksha ke Vibhinn Prakar) |
शिक्षा के विभिन्न स्वरूप अथवा प्रकारDifferent forms or types of education
शिक्षा के विभिन्न स्वरूप अथवा प्रकार
शिक्षा जीवन पर्यंत चलने वाली प्रक्रिया है और विद्यार्थी जन्म से लेकर मृत्यु पर्यंत सीखता रहता है। इस संबंध में अमेरिका में सेकेंडरी एजुकेशन कमिशन रिपोर्ट में कहा गया है कि
"शिक्षा का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति में ज्ञान, रुचिि, आदर्श आदत एवं शक्तियों का विकास करना है जिससे वह उचित स्थान बना सके और उसका उपयोग वह स्वयं और समाज के आदर्श उद्देश्यों के लिए कर सकें"
इस प्रकार जेम्स ने भी कहा है कि
"शिक्षा उन कार्यों तथा आदतों का संगठन है जो किसी व्यक्ति को उसके भौतिक तथा सामाजिक वातावरण स्थान दिलाते हैं"
रेमंट ने भी शिक्षा को जीवन भर की प्रक्रिया माना है तथा उसी प्रकार के विचार व्यक्त किए हैं
"शिक्षा को विकास की प्रक्रिया के रूप में परिभाषित किया गया है इससे मानव विभिन्न तरीकों से अपने भौतिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक वातावरण में अनुकूलन करता है।"
उक्त सभी विचारों से एक बात स्पष्ट होती है कि शिक्षा के दो स्वरूप हैं । एक स्वरूप अनादि है और वह सदैव समाज में एक प्रक्रिया में निहित रहेगा और दूसरा स्वरूप औपचारिक है।
इन्हीं प्रकार की बातों को ध्यान में रखते हुए विद्वानों ने शिक्षा के 4 स्वरूपों का वर्णन किया है।
- १. नियमित एवं अनियमित शिक्षा
- २. प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष शिक्षा
- ३. वैयक्तिक एवं सामूहिक शिक्षा
- ४. सामान्य एवं विशिष्ट शिक्षा
१. नियमित तथा अनियमित शिक्षा अथवा औपचारिक तथा अनौपचारिक शिक्षा (Formal and informal education)
नियमित तथा अनियमित शिक्षा में अंतर (difference between formal and informal education)
नियमित शिक्षा
- नियंत्रित वातावरण
- पूर्व नियोजित शिक्षा
- कृत्रिम शिक्षा
- योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षक
- विद्यालय
- पाठ्यक्रम शिक्षण विधि आदि
- निश्चित समय में समाप्त
- डिग्री डिप्लोमा आदि
- स्कूल संग्रहालय है पुस्तकालय आदि
अनियमित शिक्षा
- अनियंत्रित स्वाभाविक वातावरण
- अनियोजित
- स्वाभाविक
- प्रत्येक व्यक्ति तथा परिस्थिति शिक्षक
- समाज
- पाठ्यक्रमविहीन
- जीवन पर्यंत चलने वाली प्रक्रिया
- कोई प्रमाण पत्र नहीं
- समाज समुदाय धर्म राज्य आदि
No comments:
Post a Comment